सोनीपत : शिक्षा विभाग ने आखिरकार कंप्यूटर लैब सहायकों का वेतन जारी कर दिया है। इस संदर्भ में शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर को पत्र भेजा गया है। वेतन के लिए सरकार ने दो करोड़ 58 लाख, 71 हजार 200 रुपये का फंड जारी किया है। विदित हो कि प्रदेश में 2210 लैब सहायक कार्यरत हैं, जिसमें से 1747 का एक माह जबकि शेष 563 का पांच माह का वेतन दिया गया है। लैब सहायकों का सितंबर 2015 से दिसंबर 2015 तक का वेतन मिला है। अब सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक की ओर से वेतन लैब सहायकों के खातों में भेजा जाएगा।
यह खुशी निरंतर रहेगी, इस पर संशय
कंप्यूटर लैब में कार्यरत लैब सहायकों का अनुबंध मार्च में समाप्त हो रहा है। उनकी जगह पर पूर्ति के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से प्रदेश भर में 3336 कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 3336 ही कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर जबकि इतने ही जूनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर विभाग को चाहिए। ऐसे में पहले से कार्यरत लैब सहायकों के लिए समस्या पैदा हो गई है। उन्हें ही आगे अनुबंध मिलेगा भी या नहीं, यह तय नहीं है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.