सांपला : शिक्षा विभाग ने नए सत्र को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2016-17 मार्च तक का नया शेड्यूल तैयार किया गया है। विभाग ने इस बार पहली अप्रैल से ही कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। इस बार शिक्षक खासतौर पर उन लड़कियों के घर जाकर उन्हें शिक्षा से पुन: जोड़ेंगे जिन्होंने किसी कारणवश स्कूल छोड़ दिया है। इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शुक्रवार को इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट ने शिक्षकों से बातचीत कर जारी निर्देशों से अवगत करवाया।
सांपला ब्लाॅक में पहली से 12वीं तक के 38 राजकीय स्कूल हैं, जिनमें करीब नौ हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है। बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं का परिणाम 31 मार्च को ही घोषित किया जाएगा। कृष्णा फौगाट ने शिक्षकों को बताया कि स्कूलों में एक अप्रैल को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा, वहीं दाखिला प्रक्रिया भी साथ-साथ होगी। सभी सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया आठ अप्रैल तक पूरी करनी होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.