** महीने के हर तीसरे मंगलवार को सरकारी स्कूलों में केक कटेगा, मेहमानों को मिलेगा मिड-डे मील
जींद : बेटियों का गौरव सम्मान बढ़े, इसके लिए अब सरकारी स्कूलों में बेटियों का बर्थडे मनाया जाएगा। हर माह के तीसरे मंगलवार को उस माह में जन्म लेने वाली छात्राओं का बर्थडे मनाने के लिए अभिनंदन कार्यक्रम किया जाएगा।
सरकार की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों को मान सम्मान दिलाने के लिए यह कदम उठाया है। हरियाणा के मौलिक शिक्षा निदेशक आरएस खर्ब ने बताया कि सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर आदेश दिए गए।
भेजनी होगी रिपोर्ट
प्रत्येक माह की रिपोर्ट निदेशालय को भेजनी होगी। इसके अलावा अपने जिले/खंड में कार्यरत लेखा कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दें कि इस दिन अपने जिलों/खंडों के कम से कम पांच स्कूलों का निरीक्षण कर कार्यक्रम कि रिपोर्ट फोटो निदेशालय को प्रतिमाह भेजें।
स्कूल फंड से होगा खर्च
बर्थडेपार्टी का खर्च इंचार्ज स्कूल फंड राशि में से खर्च कर सकेंगे। इसके लिए मिड-डे मील योजना के तहत मेहमानों को भोजन भी कराया जा सकता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.