** टीचर गांव-गांव चला रहे डोर-टू-डोर अभियान
धारूहेड़ा : अभिभावकों की सरकारी स्कूलों के प्रति बने निगेटिव नजरिए को बदलने के लिए अब गांव गढ़ी अलावलपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने एक विशेष प्रयास किया है। बच्चों और उनके अभिभावकों में सरकारी स्कूल को लेकर घटते अभिरूचि को संवारने के लिए शिक्षकों ने मुख्याध्यापक अजीत कुमार के निर्देशन में एक ग्रुप बनाया है। अब वे गांव-गांव जाकर अभिभावकों में बच्चों का दाखिला गांव के ही सरकारी स्कूल में कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
दरअसल, गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों के दाखिला में गिरते स्तर को सुधारने के लिए शिक्षकों का यह ग्रुप डोर-टू-डोर अभियान चला रहे हैं। मुख्याध्यापक अजीत ने गांव के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस, पुस्तकें, स्वच्छ जल सहित सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.