** 22 मार्च तक परीक्षाएं, 30 तक देना है सबका रिजल्ट
पानीपत : सरकारी स्कूलों में प्राइमरी से लेकर मिडिल कक्षाओं की परीक्षाएं
सोमवार से शुरू होंगी। उड़नदस्ते की टीम संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसी) स्तर
पर निगरानी करेगी। परिणाम 30 मार्च तक निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर
दिया जाएगा।
सात माह का मासिक मूल्यांकन टेस्ट का सफर पूरा होने के बाद
तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मौलिक शिक्षा निदेशालय से शेड्यूल ( 14-22 मार्च तक) निर्धारित कर सभी
डीईईओ को उपलब्ध करा दिया गया है। ब्लॉक स्तर पर प्रश्न पत्रों के पैकेट
बांट दिए गए हैं। आठ किलोमीटर के दायरे में ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा
संपन्न होने के फौरन बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। पहली व दूसरी
कक्षा की परीक्षा स्कूल स्तर पर होगी। इंचार्ज ही प्रश्न पत्रों की
व्यवस्था करेंगे। 160 बच्चों पर दो पर्यवेक्षक 160 बच्चों पर 2, 61 से 90
तक तीन, 91 से 120 तक चार तथा 121 से 200 तक 5 पर्यवेक्षक होंगे। छठी से
आठवीं तक कम से कम से तीन पर्यवेक्षक होंगे। 90 बच्चों पर तीन, 91 से 120
बच्चों पर चार तथा 121 से 200 पर 5 पर्यवेक्षकों की डूयटी लगाई जाएगी। 200
से ज्यादा होने पर प्रत्येक 40 बच्चों पर एक अतिरिक्त पर्यवेक्षक रहेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.