** एमडीयू की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं : पेपर किसी विषय का, लेकिन दे दिया दूसरा
** सभी विषयों के विद्यािर्थयों को हुई परेशानी, केंद्र प्रभारी को दी गई शिकायत
सोनीपत : परीक्षा प्रणाली के चलते अक्सर विवादों में रहे एमडीयू ने एक बार फिर से विद्यार्थियों के साथ भद्दा मजाक किया, जोकि उनके कॅरिअर के लिए भारी पड़ सकता है। एमडीयू की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हुई, उसमें गड़बड़ आई सामने।
विद्यार्थियों की कंपार्टमैंट में पेपर किसी और विषय का था, लेकिन उन्हें थमा दिया दूसरा पेपर। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह परेशानी किसी एक दाे विद्यार्थी के साथ नहीं बल्कि करीब 280 विद्यार्थियों के सामने उत्पन हुई है। मजबूरी में विद्यार्थियों ने पेपर ही छोड़ दिया और बिना पेपर दिए घर रवाना हो गए। इस संदर्भ में विद्यार्थियों ने परीक्षा केन्द्र प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। विद्यार्थियों का आज दोपहर ढाई बजे से परीक्षा थी। जिसमें को जो पेपर रिलीज किया वह पेपर अंग्रेजी का था, जबकि कट ऑफ लिस्ट में पेपर किसी और विषय का था। यह स्थिति देख विद्यार्थी भी हैरत में और परीक्षा केन्द्र प्रभारी भी। विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत की। जिसे जायज मानते हुए परीक्षा केन्द्र प्रभारी द्वारा इसकी जानकारी एमडीयू के अधिकारियों को दी।
एमडीयू को दी गई शिकायत
"विद्यार्थियों के लिए यह स्थिति सही नहीं है। इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। उन्हाेंने विद्यार्थियों की शिकायत लेकर उसे एमडीयू भिजवा दिया है। उम्मीद है कि आने वाली परीक्षा में ऐसा नहीं होगा।''-- डॉ.नरेन्द्र सिंह खत्री, प्रिंसिपल, सीआरए कॉलेज। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.