सिरसा : स्कूलों में अध्यापकों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर आनलाइन नहीं होने
से उच्चाधिकारी काफी नाराज है। अब उच्चाधिकारियों ने जिला अधिकारियों को 24
मार्च तक का समय दिया है। अगर तब तक डाटा आनलाइन नहीं हुआ तो जिम्मेवार
लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। पहले यह काम 18 मार्च तक पूरा होना
था, मगर अभी भी काफी नाम लंबित पड़ा है। इसलिए उच्चाधिकारियों ने छुट्टियों
में भी काम करते हुए 24 मार्च तक डाटा कंपलीट करने के आदेश जारी कर दिए
हैं। इस डाटा में अध्यापकों के व्यक्तिगत प्रोफाइल के साथ-साथ सेवाकाल के
प्रोफाइल की जानकारी सीनियर अधिकारियों से सत्यापित करवाकर देनी है।
इसलिए जरूरी डाटा आनलाइन करना
अध्यापकों का डाटा आनलाइन करना इसलिए जरूरी
है क्योंकि उनकी 58 साल तक की सेवा में स्थानांतरण, पदोन्नति, विस्तार,
विदेश यात्र से लेकर उच्च अध्ययन जैसी सारी व्यवस्थाएं केवल एमआईएस पोर्टल
के माध्यम से की जानी है। इसलिए विभाग अपना सारा डाटा आनलाइन करने में जुटा
हुआ है।
पहले 16 फरवरी तक पूरा होना था डाटा
विभाग के आदेशों के मुताबिक
पहले स्कूलों में एमआईएस डाटा 16 फरवरी तक पूरा किया जाना था। लेकिन तब तक
भी डाटा पूरा नहीं होने के बाद बार-बार तारीखें बढ़ाई गई। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.