तोशाम : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में लापरवाही का एक ओर कारनामा सामने आया है और अपनी ही डेटशीट में गच्चा खा गया। इसके चलते विद्यार्थी भारी परेशानी से जूझ रहेे हैं। परीक्षार्थियों ने बताया कि 15 मार्च को सुबह दसवीं कक्षा के गणित रि-अपीयर की परीक्षा है और इसी दिन सुबह ही 11वीं कक्षा में भी गणित का ही पेपर है। बात यहीं पर खत्म होती दिखाई नहीं दे रही है। इसी प्रकार 17 मार्च को भी 10वीं कक्षा के सामाजिक रि-अपीयर का पेपर सुबह और 11वीं कक्षा में भी राजनीतिक विज्ञान का प्रात.कालीन पारी में पेपर है। मजेदार बात तो यह है कि दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही हैं और दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट भी शिक्षा बोर्ड द्वारा ही तैयार की गई है। इससे लगता है कि डेटशीट या तो आनन-फानन में या फिर बहुत लापरवाही से तैयार की गई है। चाहे कुछ भी हो, लेकिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का विवादों से पुराना नाता रहा है। जिससे हर बार परीक्षार्थियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.