** दो बार मैथ में फेल, तीसरी बार उत्तर पुस्तिका ले भागा, पकड़ा गया तो बोला
फतेहाबाद : 10वीं कक्षा के एक छात्र गणित की परीक्षा में दो बार फेल हो चुका था और तीसरी बार भी तैयारी नहीं की थी। पेपर देख घबरा गया और आंसरशीट लेकर भाग गया। आरोप है कि छात्र ने आंसरशीट को स्कूल से कुछ दूर जाकर जला दिया।
सेंटर इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत लिया तो बताया कि उसके एक दोस्त ने कहा था कि यदि वह आंसरशीट गायब कर देगा तो बोर्ड उसे पास कर देगा। छात्र जुवेनाइल होने के कारण कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस शिकायत में हिजरावां कलां के जेबीटी सेवा सिंह ने बताया कि फतेहाबाद के सरकारी स्कूल स्थित पर मंगलवार को 10वीं कक्षा का गणित का पेपर था। एक छात्र अचानक आंसरशीट लेकर भाग गया। आरोपी छात्र ने आंसरशीट लेकर भागने और उसे जलाने की बात कबूल ली। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.