.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 18 March 2016

स्टूडेंट्स के पेरेन्ट्स ने की डोमिसाइल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता खत्म करने की मांग

फरीदाबाद : हरियाणा शिक्षा नियमावली की धारा 134 ए के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक एडमिशन की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हो रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ आवश्यक सर्टिफिकेट को भी अपलोड करना होगा। अभिभावकों ने डोमिसाइल को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। मौलिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर इसकी अनिवार्यता हटाने की मांग की है। जिससे अधिक संख्या में इसका लाभ अभिभावक उठा सकें।
अभिभावक मंच करेगा मदद
आवेदन आदि करने में किसी तरह की समस्या हा़े रही है तो अभिभावक एकता मंच से संपर्क कर सकते हैं। मंच ऐसे अभिभावकों की मदद करेगा। जो ऑनलाइन आवेदन आदि में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी राह आसान की जाएगी। एक्सपर्ट से फार्म भी भराया जाएगा। जिससे किसी कारणवश फार्म छंटे। 

यह है महत्वपूर्ण 
 पहली कक्षा के स्टूडेंट्स के दाखिले के लिए
 -22 से 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे 
 -7 से 8 अप्रैल तक आए आवेदन सरकारी स्कूलों में भेजना 
 -इसके बाद सहायता प्राप्त स्कूलों में दाखिला के लिए भेजा जाना 
 -जन्म प्रमाण पत्र 
 -डोमिसाइल प्रमाण पत्र 
 -बीपीएल 
 -ईडब्ल्यूएस 
 -आवासीय प्रमाण पत्र

"सरकार को ऐसी सुविधा प्रदान करनी चाहिए। जिससे अधिक परेशानी से जूझना पड़े। अभिभावकों को किसी तरह की परेशानी हो। इसके लिए प्रयास किया जाएगा। निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की जरूरत है। जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने का सपना साकार हो सके।"-- एडवोकेट एनएल जांगिड़, अध्यक्ष, अभिभावक एकता मंच फरीदाबाद।

"मौलिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया गया है कि डोमिसाइल प्रमाण पत्र आदि की अनिवार्यता खत्म कर दें। यह एक औद्योगिक नगरी है। यहां बड़ी संख्या में श्रमिक आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चे रहते हैं। अभिभावक ज्यादातर अशिक्षित हैं। ऐसे में प्रमाण पत्र बनवाने आदि में उन्हें परेशानी से जूझना पड़ता है। दिल्ली में एक मात्र आवासीय प्रमाण पत्र को अनिवार्य किया गया है। इस तरह की व्यवस्था यहां भी होनी चाहिए।"-- इकरामुलहक, राष्ट्रीय संयोजक, मिशन तालिम-एक तहरीर।

 -25 मार्च को बीईओ डीईओ कार्यालयों पर नोटिस लगाया जाएगा। 
 -29 मार्च से 8 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन होंगे। 
 -29 से 12 अप्रैल तक आवेदनों को सॉफ्टवेयर में फीड किया जाएगा। 
 -इसके बाद छंटनी की जाएगी 
 -सही आवेदनों को शामिल किया जाएगा। 
 -12अप्रैल को आवेदकों की लिस्ट लगाई जाएगी 
 -18 अप्रैल को ब्लॉक स्तर पर ड्रा निकाले जाएंगे 
 -जरूरत पड़ती है तो अगले दिन भी ड्रा जारी रखा जा सकता है 
 -ड्रा के अनुसर 25 अप्रैल तक एडमिशन                                                             db 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.