** 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लेक्चरर ही होंगे केंद्र अधीक्षक
हिसार : हरियाणा बोर्ड की 10वीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर लेक्चरर को केंद्र अधीक्षक नियुक्त करना होगा। अगर किसी केंद्र पर लेक्चरर के होते हुए वह सुपरवाइजर के पद पर है और अध्यापक डीपीई को केंद्र अधीक्षक बनाया गया है तो इसमें फेरबदल करना होगा। बदलाव के तौर पर लेक्चरर को ही केंद्र अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपनी होगी। इन नए निर्देशों को लागू करवाने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी जिलाें में गाइड लाइन जारी की गई हैं। इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू करना होगा। 8 से 29 मार्च तक चलने वाली 10वीं 12वीं की परीक्षा खत्म होने तक केंद्र अधीक्षक की जिम्मेदारी लेक्चरर ही संभालेंगे। किस सेंटर पर केंद्र अधीक्षक पद की जिम्मेवारी किस पद के अधिकारी को दी गई है। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को ई-मेल से सूचना बोर्ड कार्यालय में भेजनी होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.