** सीबीएसई की तैयारी, विशेषज्ञ कमेटी पेपर से संबंधित फीडबैक के आधार पर करेगी निर्णय
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के गणित के
पेपर में परीक्षार्थियों को आई परेशानी को देखते हुए मार्किंग स्कीम में
राहत देने जा रहा है। ये राहत विषय विशेषज्ञ कमेटी के माध्यम से दी जाएगी।
कमेटी इसका निर्धारण इस संबंध में प्राप्त हो रहे स्कूलों, विद्यार्थियों व
अभिभावकों के फीडबैक के आधार पर करेगी। हालांकि ये बेहद आंतरिक व गोपनीय
प्रक्रिया है जिसकी घोषणा सार्वजनिक तौर पर नहीं की जाएगी।
सीबीएसई की
जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि सभी विषयों के पेपर के बाद एक विषय
विशेषज्ञ कमेटी मार्किंग स्कीम का निर्धारण करती है। ये समिति ही
प्रश्नपत्र को लेकर देशभर से आने वाले फीडबैक पर विचार करती है और यदि
प्रश्नपत्र के संबंध में मार्किंग के स्तर पर किसी तरह की राहत की गुंजाइश
होती है तो उसे भी हरी झंडी दिखाती है। उन्होंने कहा कि गणित के पेपर के
मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। यहां बता दें कि सत्र 2014-15
में भी गणित के मामले में ऐसी ही राहत विद्यार्थियों को दी गई थी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.