फतेहाबाद : अनुबंधित अध्यापकों, कम्प्यूटर अध्यापकों लैब सहायकों की सेवाएं नए सत्र से निरंतरता में जारी रखते हुए तथा इन्हें नियमित करने की मांग को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिलेभर के अध्यापकों ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान रघुनाथ मेहता ने की तथा संचालन कृष्ण नैन ने किया। धरने के बाद अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी भेजा।
अध्यापकों को संबोधित करते हुए संघ के राज्य महासचिव सीएन भारती, उपमहासचिव राजेंद्र बाटू, उपप्रधान धर्मेंद्र ढांडा ने कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ प्रदेश में अध्यापकों की मांगों जनशिक्षा की बेहतरी को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने गलत आंकड़े कोर्ट में पेश करके गेस्ट टीचरों को सरप्लस बताकर हटा दिया था। संघ के विरोध के बाद विभाग को इन अध्यापकों को वापस लेना पड़ा। आज भी वही स्थिति है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्षों के बाद उनकी थोड़े समय के लिए 31 मार्च 2016 तक रि-ज्वाइनिंग हुई, अब उनके सिर पर फिर हटाए जाने की तलवार लटक रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इन गेस्ट टीचरों को हटाया तो प्रदेश में सैकडों स्कूल खाली हो जाएंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.