.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 29 March 2016

जेईई मेंस में भी नहीं ले जा पाएंगे परीक्षार्थी पेन-पेंसिल घड़ी

फरीदाबाद : सीबीएसई ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) मेंस की तैयारी शुरू कर दी गई है। नकल रहित परीक्षा के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। परीक्षा में परीक्षार्थी पेन-पेंसिल और कलाई घड़ी तक नहीं ले जा सकेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से पहली बार इंजीनियरिंग की परीक्षा पर इस तरह की पाबंदी लगाई है। बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करते हुए परीक्षा केंद्रों और परीक्षार्थियों को इसके पालन करने का कहा है। 
एनआईटी, जीएफआईट अन्य कॉलेजों में मिलता है प्रवेश : 
सीबीएसई द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित एनआईटी, जीएफआईटी और ट्रिपल आईटी सहित अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज की सीट पर एडमिशन के लिए सीबीएसई जेईई मेंस परीक्षा लेता है। जेईई मेंस के लिए ऑफलाइन 3 अप्रैल और ऑनलाइन मोड एग्जाम 9,10 अप्रैल को होना है। किसी भी सूरत में वर्जित सामग्री का परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं होगा। इसके लिए अलग से परीक्षा निरीक्षक भी तैनात किए जाएंगे। एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को कोई एक फोटो आईडी कार्ड जैसे पैन, आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आना होगा।                                                                                db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.