चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘स्वर्ण जयंती आइटीआइ योजना’ के तहत
राज्य में 98 करोड़ रुपये की लागत से 11 नए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान और
तीन अन्य संस्थानों के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
योजना के तहत 14 नए संस्थान खोले जाएंगे और प्रत्येक बहुतकनीकी संस्थान में
400 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
योजना के मुताबिक फतेहाबाद
के तलवाड़ा, भिवानी के कदम, यमुनानगर के छछरौली, पानीपत के बापोली एवं
मतलौडा, फरीदाबाद के सिकरोना, महेंद्रगढ़ के शाहबाजपुर (नागंल चौधरी) एवं
भोजावास तथा जिला हिसार के सूरेवाला, भकलाना एवं राखी शाहपुर में बहुतकनीकी
संस्थानों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, करनाल के इंद्री में कौशल विकास
प्रशिक्षण केंद्र, महेंद्रगढ़ के सेहलांग में मल्टी सेंटर और जिला पानीपत
के गांव बराना में बराना कंस्ट्रक्शन एवं एस्टेब्लिशमेंट स्किल डेवलपमेंट
सेंटर खुलेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.