नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के
गणित का प्रश्नपत्र लीक होने और साथ ही इसके बेहद कठिन आने का मुद्दा
बुधवार को संसद में भी उठा। लोकसभा में कई दलों द्वारा मामले को उठाने के
बाद सरकार ने माना कि छात्रों के लिए नि:संदेह प्रश्नपत्र काफी कठिन था।
साथ ही उसने संकेत दिया कि अगर पर्चा लीक हुआ है तो वह
मामले की जांच करा सकती है।
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इस
मामले पर जांच की जरूरत है। वह इस बारे में मानव संसाधन मंत्री (एचआरडी)
स्मृति ईरानी से बात करेंगे। नायडू ने कहा, ‘इस मामले के दो पहलू हैं।
प्रश्नपत्र के कुछ सवाल बेहद कठिन थे। यहां तक कि बेहद प्रवीण छात्र भी
कुशलता से इसका जवाब नहीं दे पाए। मीडिया के मुताबिक कुछ प्रश्नपत्र लीक भी
हो गए थे, जो बाजार में बिके। यह छात्रों और उनके भविष्य से जुड़ा सवाल
है। इसकी जांच की जरूरत है। मैं इस बारे में अपनी भावनाओं से एचआरडी मंत्री
को अवगत करा दूंगा।’ इससे पहले एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी) और केसी
वेणुगोपाल (कांग्रेस) ने सदन में यह मुद्दा उठाया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.