झज्जर : गेस्ट टीचरों को अनुभव अंक दिए जाने के फैसले को प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सही ठहराया और कहा है कि जाे अनुभव अंक दिया गया है वह साल के आधार पर है। वे शुक्रवार को झज्जर छावनी में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुये उपद्रव के बाद वहां के हालात का जायजा लेने आए थे। इस मौके पर उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की। उन्होंने झज्जर गुरूकुल के वार्षिकोत्सव में भी शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने ने अपने सम्बोधन में संस्कृत भाषा पर जोर दिया और कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मूंदडी में बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय खोले जाने की योजना है। जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने झज्जर गुरुकुल को 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.