यह अावासीय प्रकल्प गुरुकुल चोटीपुरा अमरोहा उत्तर प्रदेश की ही शाखा है, जिसका संचालन आचार्य बहनें डॉ. सुमेधा डॉ. सुकामा करेंगी। 23 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने गुरुकुल का शिलान्यास किया है। चोटीपुरा गुुरुकुल के विद्यार्थियों को यहां पर वैदिक ग्रंथों पर शोध के लिए रखा जाएगा। आचार्य डॉ. सुकामा ने बताया कि रोहतक आसपास क्षेत्र के हजारों परिवार चोटीपुरा गुरुकुल से जुड़े हैं। वे आर्थिक सहयोग भी करते हैं।
प्रदेश से लगभग 70 बेटियां चोटीपुरा गुरुकुल में पढ़ रही हैं। देशभर की बहनों की ओर से बिना परीक्षा पद्धति के ही वैदिक ग्रंथों के अध्ययन की जरूरत लंबे समय से बताई जा रही थी। इन्हीं सारे उद्देश्यों के मद्देनजर कन्या गुरुकुल रुड़की की स्थापना की जा रही है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.