फतेहाबाद : साक्षर भारत मिशन के तहत आगामी 20 मार्च को परीक्षा होगी। इस
बार इस परीक्षा में आठ हजार लोग परीक्षा देंगे। यह संख्या इस अभियान को
शुरू करने के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं प्रदेश में इस बार 1 लाख से अधिक
परीक्षा देंगे। यह संख्या पिछले बार के मुकाबले 40 हजार अधिक हैं। विभाग के
अधिकारी कहते है कि अब खुद लोग उनके सेंटरों में आकर पढ़ना चाहते थे, यह
सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक
योग्यता के लागू करने के बाद लोगों की सोच में बदलाव आने के कारण ऐसा हो
रहा है। लोगों के रूझान ऐसा रहा तो वे अगले दो-तीन वर्षो में पूरी तरह से
भारत में निरक्षता का अभिशाप मिट जाएगा। वहीं पिछले तीन सालों में ही
साक्षरता दर में 10 प्रतिशत का सुधार हुआ है। 126 हजार 400 बने साक्षर
1साक्षर भारत मिशन अभियान हरियाणा प्रदेश में 2011 में शुरू किया गया था।
इस अभियान के तहत जिले में अब तक 26 हजार 400 अनपढ़ लोग साक्षर बन चुके है।
इसके साथ उन्हें विभाग की ओर से कक्षा तीन का पड़ाव पास करने का प्रमाण
पत्र भी दिया जा चुका है। प्रदेश में अभियान शुरू करने के बाद चार बार
परीक्षा हुई है। विदित रहे कि साक्षर भारत मिशन 2009 में शुरू किया गया था।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे भारत की साक्षरता दर बढ़ी है।
वहीं जिले में साक्षरता दर 2011 की मतगणना के अनुसार 65 प्रतिशत है। इसमें
अब सुधार आया है। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि साक्षर भारत मिशन के
कारण अब जिले की साक्षरता दर 75 प्रतिशत से अधिक है।
पांचवी व आठवी की
परीक्षा के लिए उठने लगी मांग
साक्षर भारत मिशन में तीसरी से लेकर 12वीं
कक्षा तक परीक्षा का प्रावधान किया था। परंतु हरियाणा में अब तक सिर्फ
तीसरी कक्षा तक ही परीक्षा होती रही है। वहीं जो लोग पहले साक्षर भारत मिशन
के तहत तीसरी कक्षा की परीक्षा दे चुके वे पांचवीं व आठवीं की मांग कर
रहे हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.