रेवाड़ी: मौलिक शिक्षा निदेशालय ने शारीरिक शिक्षकों को 4600 ग्रेड-पे देने का आदेश जारी किया है। निदेशालय ने ग्रेड-पे में बदलाव का यह आदेश उच्च न्यायालय के आदेश बाद जारी किया हैं जिस पर जिले के शारीरिक शिक्षकों ने खुशी जताई है। राज्य शारीरिक शिक्षक संघ के महासचिव सतपाल ¨सह ने बताया कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में इस संबंध में वाद दायर किया गया था जिसके बाद अदालत ने सभी शारीरिक शिक्षकों को 4200 ग्रेड-पे के स्थान 4600 का ग्रेड-पे देने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में ओमप्रकाश बनाम हरियाणा सरकार में पिछले दिनों याचिका पर सुनवाई करते हुए यह ग्रेड-पे देने का आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि यह ग्रेड-पे 1 जनवरी 2006 से लागू से होगी। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर स्वीकृत किए जाने वाले बजट के बारे में जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं। dj07:55pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.