चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग ने नियम 134ए के तहत पहली से 8वीं कक्षा तक दाखिले लेने के इच्छुक गरीब बच्चों के लिए शेड्यूल जारी कर किया है।
शुक्रवार को शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2016-2017 पहली कक्षा में दाखिले के लिए 22 से 31 मार्च तक और दूसरी से 8वीं कक्षा तक 29 मार्च से 8 अप्रैल तक आनॅलाइन ऑफ लाइन फार्म जमा करवाए जाएंगे। 9 से 12 अप्रैल तक छंटनी के बाद 12 अप्रैल को आवेदनकर्ताओं की सूची स्कूल एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रकाशित कर दी जाएगी।
18 मार्च को दाखिले की सूचना का नोटिस प्रकाशित होगा। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों द्वारा 25 मार्च को विभिन्न कक्षाओं में खाली सीटों की सूचना नोटिस-बोर्ड पर चस्पा दी जाएगी। 18 अप्रैल को खंड स्तर पर पहला ड्रा निकाला जाएगा। पहले ड्रा के 18 से 25 अप्रैल तक दाखिले होंगे। बची हुई सीटों के लिए द्वितीय ड्रा 26 अप्रैल को निकाला जाएगा। दाखिले 26 से 29 अप्रैल तक होंगे।
"यदि कोई स्कूल नियम 134ए के तहत दाखिले नहीं करता है तो संबंधित नियम के तहत विभाग की ओर से उस स्कूल की मान्यता वापस ले ली जाएगी।"-- रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री
2 लाख से कम आय वालों को लाभ
2 लाख से कम आय वालों को लाभ
2 जमा 5 जन आंदोलन के संयोजक सत्यवीर हुड्डा ने बताया कि जिस परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है। चाहे किसी भी जाति का हो। तहसील से मिलने वाले फार्म के आधार पर आय का प्रमाणपत्र बनवाना होगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.