** 2011 में लगे जेबीटी शिक्षकों के पात्रता परीक्षा में अगूंठो से सबंधित केस **
JBTUNIONHARYANA:
वर्ष 2011 में लगे जेबीटी शिक्षकों के पात्रता परीक्षा में अगूंठो से सबंधित केस में कल कोर्ट में समय की कमी के कारण कोई विशेष सुनवाई नहीं हो सकी। सरकार की और से कोई जाँच रिपोर्ट पेश नहीं की गई और मात्र इतना कहा गया कि मामला आगामी कार्यवाही हेतु विभाग के स्तर पर विचाराधीन है। जबकि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर विशेष निर्देश दिए थे कि तय समय सीमा में जाँच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे, उसके बावजूद विभाग जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद भी कोर्ट में क्यों नही पेश कर रहा ? समय की कमी के चलते बेंच ने आगामी सुनवाई 7 मार्च की रख दी। हालाँकि याचिकाकर्ता पक्ष द्वारा मामले की जनवरी में सुनवाई के लिए अब अप्लिकेशन दायर करने बात भी कही जा रही है। दूसरी और वर्ष 2011 में जेबीटी वेटिंग लिस्ट में रहे उम्मीदवारों द्वारा आज दायर एक अन्य याचिका ख़ारिज कर दी गई जिसमे यह माँग की गई थी कि फर्जी ढंग से पात्रता पास कर वर्ष 2011 में नियुक्त हुए जेबीटी शिक्षको की जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करके उन शिक्षको के स्थान में उन्हें (वेटिंग लिस्ट में रहे उम्मीदवारों को) नियुक्ति दी जाये। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने याचिका दायर करने में काफी देरी कर दी है और 3 साल बाद याचिका दायर हुई है। ये याचिका ख़ारिज होने पर याचिकाकर्ताओ ने अब फैसले के विरुद्ध डिवीजन बेंच में अपील करने की बात कही है।
** 2000 में लगे जेबीटी शिक्षकों से सबंधित केस **
वर्ष 2000 में लगे 3206 जेबीटी अध्यापकों के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हुई तथा कोर्ट ने फैंसला सुरक्षित रखा
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.