.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 16 December 2013

सैकड़ों शिक्षक ज्वाइनिंग से वंचित

** शिक्षा विभाग में आनन-फानन में नियुक्ति का मामला 
रेवाड़ी : शिक्षा विभाग में आनन फानन में ही शनिवार को शिक्षकों की नियुक्ति हुई। इसके बावजूद सैकड़ों को सूचना नहीं मिलने के कारण ज्वाइनिंग से वंचित होना पड़ा। सेक्टर एक निवासी रसायन शास्त्र के प्राध्यापक राकेश कुमार वैष्णो देवी गए थे। इस दौरान उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल पाई इस कारण वे ज्वाइंनिंग से वंचित रहे। राकेश कुमार जैसे नियुक्ति का इंतजार कर रहे सैकड़ों उम्मीदवारों को नए आदेश का इंतजार करना पड़ेगा। इतना ही नहीं यदि जल्द ही इन शिक्षकों के लिए ज्वाइनिंग की तारीख घोषित नहीं की गई तो मजबूरन इन्हें न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा। 
शनिवार को अचानक ज्वाइनिंग कराए गए शिक्षकों को स्टेशन अलॉट नहीं किए जाने से अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नव नियुक्तशिक्षकों के मेडिकल के साथ काउंसिलिंग के बाद ही उन्हें स्कूल अलॉट किए जाने हैं। इस अवधि तक कार्यभार संभाल चुके शिक्षकों की हाजिरी कहां लगनी है यह पता नहीं। इसके अलावा सैकड़ों ऐसे युवा हैं जो अन्यत्र काम कर रहे हैं। वे सोमवार को डीईओ कार्यालय में जाएं या पुराने कार्यस्थल पर यह समझ नहीं आ रहा है। 
पांच विषयों के प्राध्यापकों को भी सूची का इंतजार 
अभी हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स विषय के प्राध्यापकों की सूची जारी होनी है। इसका भी परिणाम जारी कर दिया जाता तो निश्चित रुप से स्कूलों में विद्यार्थियों को फायदा होता। 
मेवात कैडर के प्राध्यापक नहीं जमा करा पाए कागजात : 
तीन माह पहले मेवात कैडर में नियुक्त हुए प्राध्यापकों का हरियाणा कैडर में चयन हो तो गया लेकिन उनके कागजात मेवात के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होने के कारण वे अपने कागजात जमा नहीं करा पाए। अब उन्हें नए आदेश का इंतजार करना पड़ेगा। इसी प्रकार अनुबंधित अध्यापकों की स्थिति असमंजस में हैं। नव नियुक्त शिक्षकों को स्कूलों में भेजा जाता है तो अनुबंधित अध्यापकों को छोडऩा पड़ेगा। ऐसे में उनके सामने रोजगार की स्थिति बिगड़ जाएगी।                          db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.