चंडीगढ़ : हरियाणा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं का वार्षिक रिजल्ट इस बार देरी से आएगा। दोनों ही कक्षाओं की दूसरे सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को दस दिनों के लिए रोक दिया गया है। यह फैसला 5 से 14 अप्रैल तक होने वाले फसली अवकाश के चलते लिया गया है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आज यह फैसला लिया गया। बताते हैं कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने इस संदर्भ में बोर्ड के सामने मांग उठाई थी। हालांकि शिक्षक संघ इस बात के हक में नहीं था कि स्कूलों में इस समय फसली अवकाश किया जाए। जब विभाग नहीं माना तो शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को भी स्थगित करने की मांग कर डाली। अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वजीर सिंह, महासचिव सीएन भारती, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व सचिव बलबीर सिंह का कहना है कि शिक्षकों की ड्यूटी चुनावों में लगी हुई है। ऐसे में उत्तर पुस्तिकाओं का कार्य नहीं हो पाता। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.