** 28 पीठासीन व 13 सहायक अधिकारी हैं, कल तक स्पष्टीकरण न दे पाने पर चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई
हिसार : लोकसभा के आम चुनाव के पायलट प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर गैर हाजिर रहने बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। 4 अप्रैल तक स्पष्टीकरण नहीं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त एमएल कौशिक ने 29 मार्च को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चौ. रणधीर सिंह आडिटोरियम में मतदान प्रक्रिया से संबंधित पायलट प्रशिक्षण से उपस्थित रहने वाले पीठासीन अधिकारियों की सूची जारी की है। पीठासीन अधिकारियों की सूची में सहायक रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी संजीव कुमार, हिसार जल सेवा विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, हरियाणा ग्रामीण बैंक के मैनेजर यादवेंद्र सिंह ढूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौंद के विरेंद्र सिंह, इनस्ट्रक्टर इंजीनियरिंग निर्माण सर्कल के छबीलदास, राजकीय महाविद्यालय बरवाला के सहायक प्राध्यापक नरेश कुमार, आदमपुर जल सेवा मंडल के जेई अजय सिहाग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा के प्राध्यापक गगन, बहुतकनीकी संस्थान हिसार के अशोक सैनी, सिंचाई विभाग के जेई दीपक जांगड़ा, कृषि विभाग के एसओ दलबीर सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी के प्राध्यापक हकीकत राय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुड़साल के प्राध्यापक राजेश कुमार, कोआपरेटिव सोसायटी के निरीक्षक आडिट हरिशचंद्र, जेई मोहन लाल, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के विवेक चौहान व सहायक इंजीनियर मुकेश सैनी, बहुतकनीकी संस्थान आदमपुर के प्राध्यापक आर.डी वर्मा व जय सिंह व राजकुमार, आईटीआई बालसमंद के जगदीश चंद्र, आदमपुर जल सेवाएं मंडल के जेई महाबीर सिंह ढाण्डा, हरियाणा ग्रामीण बैंक नारनौंद के महेंद्र पाल, राजकीय उच्च विद्यालय सिवानी बोलान के मिडल हेड रमेश कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीसवाल के मनीष कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उकलाना मंडी के ईश्वर सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर के धीरज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी के धर्मवीर शामिल हैं। वहीं सहायक पीठासीन अधिकारियों की सूची में जिला शिक्षा विभाग के ओमप्रकाश, राजकीय महाविद्यालय आदमपुर के दीप्ति प्रसाद, राजकीय उच्च विद्यालय किनाला के सुभाष चंद्र, जीजेयू के तकनीकी सहायक रमेश कुमार, उप अधीक्षक देविंद्र सिंह, उप अधीक्षक सुरेंद्र कुमार, उप अधीक्षक जोगेंद्र कुमार, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के सहायक राजपाल, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के सचिव दलबीर सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय के ढाया के कश्मीर व राजकीय उच्च विद्यालय बिठमड़ा के गणित अध्यापक मनोज कुमार व निरीक्षक विकास कुमार शामिल हैं। इन सभी से जिला निर्वाचन अधिकारी ने 4 अप्रैल तक स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण न दे पाने की स्थिति में इनके खिलाफ चुनाव आयोग से विधिक कार्रवाई करने की सिफारिश की जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.