सिरसा : आरोही स्कूल की 9वीं कक्षा में रिक्त सीटों के लिए फिर से प्रवेश परीक्षा होगी। हरियाणा विद्यालय बोर्ड ने 9वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जबकि जिले के पांच स्कूलों में 11वीं कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आरोही स्कूलों में निर्धारित सीटों से भी कम परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा पास कर पाए। बता दे कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2011 में शिक्षा से पिछड़े खंडों में आरोही स्कूल खोले थे। प्रदेश में 36 आरोही स्कूल खोले गए। शिक्षा विभाग ने आधुनिक स्कूल भवन के निर्माण पर 4.4 करोड़ रुपये की राशि खर्च की थी। जिले के सात खंडों में छह पिछड़े खंड में आरोही स्कूल खोले।
9वीं कक्षा में रिक्त रही सीटें
शिक्षा विभाग ने आरोही स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए प्रदेश भर में 16 फरवरी को प्रवेश परीक्षा हुई। जिले के 2316 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। सभी स्कूलों में 11वीं कक्षा की निर्धारित सीट भरी गई। मगर पांच आरोही स्कूलों में 9वीं कक्षा में 564 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। जिसमें निर्धारित सीट से कम विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा पास कर पाए। गांव नाथूसरी कलां के आरोही स्कूल में निर्धारित सीट से ज्यादा परीक्षार्थी ने प्रवेश परीक्षा पास कर पाए।
अब होगी दोबारा से परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 9 कक्षा में रिक्त सीटों को भरने के लिए दोबारा से प्रवेश परीक्षा लेगा। परीक्षा 15 अप्रैल के बाद होगी। इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को अवगत करवाया जा रहा है। सभी सीटें भरी जाएगी।
120 सीटें स्कूलों में
आरोही स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा तक कला, कॉमर्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल की सभी कक्षाओं में 120-120 सीटें हैं।
15 अपै्रल के बाद प्रवेश परीक्षा
नाथूसरी कलां के आरोही स्कूल के प्राचार्य रमेश कुमार ने कहा जिस स्कूल में रिक्त सीटें रह गई है। उन स्कूलों में दोबारा से 15 अप्रैल के बाद प्रवेश परीक्षा होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.