हिसार : शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त को गुरु जंभेश्वर तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सोमवार को मास्टर वर्ग अपने सवालों के घेरे में घेरने की तैयारी में जुट गया है। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के राज्य स्तर के पदाधिकारी वित्तायुक्त व निदेशक से सवाल पूछने के लिए कार्यक्रम से पहले उनसे मिलेगा। मास्टर वर्ग का शिष्टमंडल राज्य प्रधान रमेश मलिक की अध्यक्षता में अपना मांगपत्र उन्हें सौपेगा।
शिक्षा विभाग ने रेडिनेस प्रोग्राम के तहत मंगलवार को जीजेयू में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। इसमें शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त सहित निदेशक सेकंडरी शिक्षा हरियाणा व निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा भी कार्यशाला में उपस्थित होंगे। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और खंड स्तर के अधिकारी सहित हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद व भिवानी के राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित होंगे ।जिन्हें विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के संबंध में दिशा निर्देश दिए जाएंगे db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.