फतेहाबाद : रतिया कोर्ट ने एक छात्र को प्रेक्टिकल ट्रेनिंग लेटर न देने पर तिरुपति कॉलेज के प्रिंसिपल प्रवीन गोयल के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। प्रिंसिपल ने कोर्ट के दिए गए आदेशों की पालना नहीं की। मामले के अनुसार मॉडल टाउन फतेहाबाद निवासी महेंद्र कुमार गेरा ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर बताया कि उसने रतिया के तिरुपति कॉलेज से डिप्लोमा किया था। इस दौरान कॉलेज प्रिंसिपल ने ट्रेनिंग लेटर नहीं दिया। कोर्ट ने गेरा की याचिका पर सुनवाई करते हुए 28 जनवरी, 2014 को जारी आदेश में कॉलेज प्रिंसीपल को ट्रेनिंग लेटर प्रार्थी को देने के लिए कहा। लेकिन प्रिंसिपल की ओर से ऐसा नहीं किया गया। इसके बाद प्रार्थी की ओर से फिर से कोर्ट की शरण ली गई। आदेशों की पालना ना किए जाने पर कोर्ट ने अब प्रिंसिपल के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.