.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 1 April 2014

पहले दिन मूल्यांकन केंद्रों पर देर से पहुंचे गुरुजी

** सरकार ने 5 अप्रैल से 14 अप्रैल तक स्कूलों में फसली अवकाश घोषित किया, मूल्यांकन का काम दस दिनों के लिए लटकेगा 
सिरसा : चुनाव का असर शिक्षकों पर ऐसा छाया कि पहले दिन पेपर मार्किंग को लेकर वे ऊहा पोह में ही रहे। पेपर चेक होंगे या नहीं, इसी पशोपेश में मार्किंग के लिए जाना ही भूल गए। कुछ देर से आए तो कुछ आए ही नहीं। ऐसे में पहले दिन ही कुल 450 टीचरों में से 161 सेंटरों से गायब ही रहे। जबकि फसली अवकाश की छुट्टियां घोषित होते ही दस दिन में खत्म होने वाला मूल्यांकन का काम 5 से 14 अप्रैल तक लटक गया। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन सोमवार से शुरू हो गया। मंगलवार की चुनावी रिहर्सल को लेकर ड्यूटी पर उपस्थित शिक्षकों ने सोचा कि शायद आज मार्किंग न हो। इसलिए केंद्रों पर शिक्षक ही लेट आए। दोनों सेंटरों पर आलम तो यह रहा कि दोपहर दो बजे के बाद भी शिक्षक पेपर मूल्यांकन के लिए आते रहे। कई टीचर तो सुबह 9 बजे स्कूल में आ गए। लेकिन वास्तविकता में मूल्यांकन केंद्रों पर पेपर चेक करने का काम दोपहर 12 बजे के बाद ही शुरू हो पाया। पेपर मार्किंग का काम शाम पांच बजे तक चला। शहर में खैरपुर सीनियर सेकंडरी स्कूल और अनाज मंडी स्थित राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में मार्किंग सेंटर बनाए गए थे। पहले दिन दोपहर दो बजे तक राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल अनाज मंडी में 147 शिक्षकों ने पेपर मार्किंग की। सेंटर पर 218 शिक्षकों की ड्यूटी थी। जबकि खैरपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुल 240 शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई थी। 
पहले लगा दी तीसरी और पांचवीं में ड्यूटी 
"लेक्चरर की 24 से 28 अप्रैल को तीसरी और पांचवीं कक्षाओं की परीक्षाओं में ड्यूटी लगा दी गई। दूसरी ओर सरकार कह रही है कि स्कूलों में एडमिशन दिया जाए। दो काम कैसे करें।"--महेंद्र कुमार, जिला प्रधान हसला। 
एडमिशन का काम हो रहा है प्रभावित 
अध्यापकों की ड्यूटियां चुनावों में लगने के कारण स्कूलों में एडमिशन का काम प्रभावित हो रहा है। स्कूलों में 24 मार्च को प्रवेश उत्सव के बाद स्कूलों में एडमिशन शुरू हो गए। जब अध्यापक ही स्कूल में मौजूद नहीं होंगे तो दाखिला कैसे संभव है। 
फसली अवकाश की छुट्टियां घोषित 
मार्किंग का काम सात अप्रैल तक चलना था। लेकिन हरियाणा सरकार ने सोमवार को पांच अप्रैल से 14 अप्रैल तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। ऐसे में मार्किंग का काम बीच में ही अटक जाएगा। सिरसा में मंगलवार को सीएमके गल्र्स कॉलेज में चुनावी रिहर्सल है। इसलिए सभी अध्यापक चुनावी रिहर्सल में भाग लेंगे।                              db


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.