** प्रदेश में डाइट संस्थानों में डीएड इंटर्न को दिया जाएगा उपचारी प्रशिक्षण
डाइट संस्थानों में भावी गुरुजी (डीएड इंटर्न) को उपचारी प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के दौरान विषयवार शिक्षण के तौर-तरीके बताएंगे। जो डीएड इंटर्न उपचारी प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहेंगे विद्यालय शिक्षा बोर्ड उनका डिप्लोमा जारी नहीं करेगा। मॉनिटरिंग का जिम्मा एससीईआरटी को सौंपा गया है।
एससीईआरटी के अधीन हरियाणा में 15 सरकारी डाइट (जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान) संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में मान्यता प्राप्त निजी डीएड शिक्षण संस्थान भी हैं। सरकारी व निजी डीएड संस्थानों में वर्ष 2011-13 में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को उपचारी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का खाका तीन चरणों में तैयार किया गया है। प्रथम चरण में एससीआरटी गुड़गांव में प्रत्येक डाइट से 5-5 प्राध्यापकों को बुलाकर बतौर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित किया गया।
दूसरे चरण में 21-25 अप्रैल तक 15 सरकारी डाइट संस्थानों में संबंधित जिलों के निजी डीएड संस्थानों के दो-दो प्राध्यापकों को बतौर ट्रेनर प्रशिक्षित किया जाएगा। बोर्ड समन्वय केंद्र से प्रत्येक प्रतिभागी को विषयवार एक एक किट व मॉडयूल की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएगी।
तीसरे चरण की ट्रेनिंग 28 से
सरकारी व निजी डीएड संस्थानों में तीसरे व अंतिम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 अप्रैल से 03 मई तक होगा। शैक्षणिक सत्र 2011-13 में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को सेतु पाठ्यक्रम आधारित विशेष उपचारी प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर अंग्रेजी, हिंदी, गणित व ईवीएस विषय का प्रशिक्षण देंगे। भावी गुरुजी को टीचिंग मेथड के बारे में बताएंगे।
प्रशिक्षण कार्य की मॉनिटरिंग
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से जारी पत्र (7357-7706/शै.प/ए-3) के मुताबिक सरकारी व निजी सभी डीएड संस्थानों में उपचारी प्रशिक्षण 28 अप्रैल से दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्य की मॉनिटरिंग के लिए एससीईआरटी की रीप सेल से प्रत्येक संस्थान में एक-एक प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी।
बोर्ड के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार जो छात्र प्रशिक्षण में प्रतिभागिता नहीं करेंगे उन्हें डिप्लोमा जारी नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि को इंटर्नशिप कार्य दिवस में शामिल किया जाएगा। डीएड संस्थान छात्रों को प्रमाण पत्र जारी करेंगे। djpnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.