कुरुक्षेत्र : छह महीने से वेतन न मिलने का विरोध कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों ने जिलास्तर पर प्रदर्शन कर भड़ास निकाली। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम डीसी को मांग पत्र सौंपा। कंप्यूटर शिक्षक पवन ढुल ने कहा कि सभी शिक्षकों को निजी कंपनियों के चंगुल से निकालकर शिक्षा विभाग के अधीन किया जाए। निजी कंपनियां शिक्षकों का शोषण कर रही हैं। अभी जिले में 135 कंप्यूटर शिक्षक स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं।
प्रदेश में सरकार द्वारा आईसीटी प्रोजेक्ट के तहत तीन हजार कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की थी। उन्होंने कहा कि सभी कंप्यूटर शिक्षक शिक्षा विभाग के सेवा नियम 2012 के अनुसार पीजीटी कंप्यूटर साइंस की योग्यता को पूरा करते हैं। ढुल ने कहा कि आठ महीने में से सिर्फ दो ही महीनों का वेतन उन्हें मिला। जबकि छह महीने से शिक्षक वेतन के लिए धक्के खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियां शिक्षकों से अवैध सिक्योरिटी की मांग कर रही हैं, तभी वे वेतन देंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.