कुरुक्षेत्र : एलीमेंटरी स्कूल हेडमास्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने रविवार को बैरागी धर्मशाला में बैठक कर हेडमास्टरों की अनदेखी पर रोष जताया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान रमेश शर्मा ने की।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष दलबीर मलिक, सलाहकार धर्म सिंह और रमेश चंद बिबियान ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। मलिक ने कहा कि सरकार पिछले 11 महीने से एलीमेंटरी हेडमास्टरों को झूठे आश्वासन दे रही है। जिसके चलते सभी मुख्याध्यापकों में प्रदेश सरकार के खिलाफ गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सभी मिडल हेडमास्टरों को डीडी पावर देने की मांग शिक्षा मंत्री से लेकर वित्तायुक्त व शिक्षा विभाग के निदेशक तक से कर चुके हैं। इसके बावजूद उनकी मांग पूरी नहीं हो रही। जिसका लोकसभा चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा। रमेश शर्मा ने कहा कि मिडल हेड को राजपत्रित दर्जा व 5400 ग्रेड पे दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों का ग्रेड पे 4800 रुपए है। इसके बावजूद वे क्लास टू में हैं जबकि मिडल हेड का भी ग्रेड पे 4800 है लेकिन वे क्लास टू में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे संघर्ष करने को मजबूर हो जाएंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.