झज्जर : शिक्षकों को उनके नैतिक दायित्व याद दिलाने का प्रयास कहा जाए या फिर इसे समय की जरूरत, यह तो विभाग बेहतर बता सकता है, मगर अब हर स्कूल के बाहर आचार संहिता का पालन हो इसके लिए पट्ट लगाए जाएंगे। शिक्षकों की क्या जिम्मेदारी है और किस तरह से वह बेहतर कर सकता है और उसे क्या नहीं करना चाहिए। इन सब चीजों को इस पट्ट पर अंकित किया जाएगा। शैक्षणिक एवं समुदाय एनएसएसडब्ल्यू विभाग में प्रदत्त कोड , निष्पक्षता, सम्मान, ईमानदार और जिम्मेदारी के सिद्धांत। विभाग का कहना है कि उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और प्रशिक्षण के प्रावधान के माध्यम से सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। dt
Tuesday, 15 April 2014
अब हर स्कूल में लगेगा आचार संहिता पट्ट
झज्जर : शिक्षकों को उनके नैतिक दायित्व याद दिलाने का प्रयास कहा जाए या फिर इसे समय की जरूरत, यह तो विभाग बेहतर बता सकता है, मगर अब हर स्कूल के बाहर आचार संहिता का पालन हो इसके लिए पट्ट लगाए जाएंगे। शिक्षकों की क्या जिम्मेदारी है और किस तरह से वह बेहतर कर सकता है और उसे क्या नहीं करना चाहिए। इन सब चीजों को इस पट्ट पर अंकित किया जाएगा। शैक्षणिक एवं समुदाय एनएसएसडब्ल्यू विभाग में प्रदत्त कोड , निष्पक्षता, सम्मान, ईमानदार और जिम्मेदारी के सिद्धांत। विभाग का कहना है कि उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और प्रशिक्षण के प्रावधान के माध्यम से सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.