करनाल : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के बैनर तले जाट भवन में अतिथि अध्यापकों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के राज्य संयोजक राजेंद्र शर्मा शास्त्री ने की। बैठक में अतिथि अध्यापकों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगों को दोहराया और शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा से विधानसभा सत्र में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने के मुद्दे को उठाने की मांग की। अध्यापकों ने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र का वादा पूरा करे। राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि पिछली सरकार में अतिथि अध्यापकों ने दिल्ली जंतर मंतर पर सोलह दिनों तक धरना दिया। उस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा उनसे मिलने आए थे। तब उन्होंने आश्वासन दिया था की उनकी सरकार बनने पर अतिथि अध्यापकों की मांगें जल्द पूरी कर ली जाएंगी। अतिथि अध्यापक नेता नरिंद्र संधू जरनैल इंद्री ने राज्य कार्यकारिणी का फैसला बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में खंड जिला स्तर पर कार्यकारिणियों का पुनर्गठन किया जाएगा, जिसके तहत 8, 9 नवंबर को चुनाव करवाया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.