चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार द्वारा स्कूली अवकाश रद किए जाने पर शिक्षक भड़क गए हैं। शिक्षकों ने स्वच्छता अभियान के नाम पर अवकाश रद के फैसले को अनुचित करार दिया है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सरकार के निर्णय की आलोचना की है। संघ के राज्य प्रधान वजीर सिंह, महासचिव सीएन भारती, कृष्ण कुमार ने कहा कि स्वच्छता का अध्यापक संघ भी समर्थन करता है, लेकिन स्वच्छता के नाम पर तुगलकी फरमान जारी कर स्कूली अवकाश को रद तर्कसंगत नहीं है। शिक्षा विभाग में पहले से ही अन्य अन्य विभागों के कर्मचारियों के अलावा 5 अवकाश कम मिलते हैं, चाहे यह स्थिति मेडीकल लीव, अर्जित अवकाश या आकस्मिक अवकाश के ही संबंध में क्यों न हो। उन्होंने मांग की है कि या तो सरकार अवकाश रद न करे। यदि स्वच्छता का कार्यक्रम हो या किसी जयंती का, तो उसे मनाया जरूर जाना चाहिए पर उसके बदले में अगले दिन का अवकाश घोषित किया जाना जरूरी है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.