चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने पहली से सात नवंबर के बीच एक सप्ताह तक ‘स्वच्छ हरियाणा स्वच्छ भारत अभियान’ मनाने का निर्णय लिया है। इस अभियान में स्कूली बच्चों व शिक्षा विभाग की भागीदारी करते हुए सरकारी स्कूलों के इस अवधि में पड़ने वाले अवकाश स्थगित कर दिए गए हैं।
मुख्य सचिव कार्यालय के अनुसार राज्य के सभी जिलों में पूरे सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कार्यालयों तथा आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जागा ताकि कर्मचारियों को कार्यस्थल पर साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध हो सके। सभी विशेष वरिष्ठ सचिवों, मंत्रियों के निजी सचिवों तथा हरियाणा सरकार के प्रशासनिक सचिवों/संयुक्त सचिवों/उप-सचिवों/अवर सचिवों तथा हरियाणा सिविल सचिवालय के सभी शाखाओं के प्रभारियों/अधीक्षकों व उप-अधीक्षकों को इन आदेशों की अनुपालना के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी तरफ राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान एवं महासचिव दीपक गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना संयोजक, खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह की अवधि में किसी भी सरकारी स्कूल की कोई छुट्टी नहीं होगी।
राज्य प्रधान के अनुसार एक नवंबर को एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट व गाइड्स के बच्चों द्वारा सफाई को लेकर जागरूकता रैली निकाली जाएगी। दो नवंबर को रविवार के दिन अवकाश है, लेकिन इस दिन भी विद्यार्थियों द्वारा आसपास के कूड़े कचरे का निपटान किया जाएगा। चार नवंबर को मोहर्रम है। इस दिन भी स्वच्छता रैली निकाली जाएगी। छह नवंबर को गुरू पर्व के दिन बच्चों द्वारा रैली निकाली जाएगी। इन सभी दिनों में शासकीय अवकाश हैं। विनोद ठाकरान एवं दीपक गोस्वामी ने कहा कि रविवार व त्योहारों के दिन भी स्कूल लगाने का फरमान अनुचित है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.