यमुनानगर : सरकारी स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दे रहे लैब सहायकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग द्वारा लैब सहायक को 14 माह का वेतन मिलेगा, लेकिन तीन-तीन माह की पांच किस्तों में। विभाग ने पहली किस्त जारी कर दी है। इससे प्रदेश के 2622 से अधिक लैब सहायकों को फायदा होगा। लैब सहायकों को काफी समय से वेतन नहीं मिल रहा था। सरकारी स्कूलों में मैसर्स कोर एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी लि. द्वारा आईसीटी लैब स्थापित की गई थी। इसके तहत लैब सहायक भी कंपनी द्वारा ही रखे गए थे। लेकिन बाद में शिक्षा विभाग ने कोर कंपनी को ब्लैक लिस्टेड घोषित कर दिया। इस कारण लैब सहायकों को वेतन नहीं मिल रहा था। इसके लिए कई बार सहायकों ने आंदोलन चलाए और धरने दिए। db031214
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.