गुहला-चीका : हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों को लेकर जो फैसला लिया गया है, उससे रोष है। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ की एक बैठक में संघर्ष की रूपरेखा तय हुई। तीन और चार दिसंबर को पंचकूला में प्रांतीय प्रधान प्रदीप सरीन की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक होगी। बैठक में रिटायरमेंट आयु घटाकर 58 वर्ष करने के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा। मार्च 15 तक रीइंप्लॉइमेंट करने के लिए भी अफसर आनाकानी कर रहे हैं। संघ के पदाधिकारी शिक्षा महानिदेशक से मिलेंगे और उनके नोटिस में लाएंगे कि अध्यापक से तो जितनी मर्जी अधिक आयु तक काम लिया जा सके, उतना सही है। क्योंकि अध्यापन के कार्य मे अनुभव की अधिकता सदैव लाभकारी होती है। संघ के प्रांतीय चेयरमैन कुलभूषण शर्मा प्रांतीय सचिव संजीव मन्दोला ने कहा कि पदोन्नतियों की प्रतीक्षा में बैठे अध्यापक भी असमंजस में हैं कि दो वर्षों से विभागीय पदोन्नतियों से उन्हें आस बंधी थी। पता नहीं, अब पदोन्नतियां होंगी कि नहीं। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.