अम्बाला : प्रदेश के 250 विद्यालयों को 'भारती फाउंडेशन' को सौंपने के खिलाफ खंड स्तर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। 18 और 19 दिसम्बर को पूरे प्रदेश के 119 खंडों पर खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी फैसलों का ज्ञापन प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम सौंपे जाएंगे। रविवार को अक्षर भवन जींद में संपन्न हुई हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
अध्यक्षता राज्य प्रधान वजीर सिंह और संचालन राज्य महासचिव सीएन भारती ने की। राज्य सलाहकार कुलदीप चौहान, जिला प्रधान माला सिंह और जिला सचिव अशोक सैनी बताया कि संघ की राज्य कार्यकारिणी ने राज्य के संघ के निर्देशों पर 18 दिसम्बर को जिले के बराड़ा और साहा खंड द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी, बराड़ा, खंड शहजादपुर और खंड नारायणगढ़ द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी, नारायणगढ़ के कार्यालय पर और 19 दिसम्बर को अम्बाला खंड-I, और अम्बाला खंड-II द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी, अम्बाला खंड-I के कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। स्कूल शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ, अनुबंधित अध्यापकों को अतिशीघ्र नियमित करने, कर्मचारियों को पहले मिल चुके लाभ से वंचित करने के खिलाफ, सभी प्रकार की पदोन्नतियां शीघ्र करने, एसीपी मामलों और एलटीसी मामलों के शीघ्र निपटान, अंतर जिला स्थानांतरण नीति बनाने और री-अपॉइंटमेंट पाॅलिसी पर स्पष्ट नीति बनाने का मांग पत्र इन प्रदर्शनों के माध्यम से शिक्षा मंत्री के नाम स्थानीय अधिकारी को दिया जाएगा। जेबीटी और सीएंडवी अध्यापकों के स्थायीकरण मामले और जेबीटी से भाषा अध्यापकों के पदों पर शीघ्र पदोन्नतियां का कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए भी संघ संघर्ष करेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.