भिवानी : भिवानी के आइटीआइ में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 80 फीसद छात्रों के फेल होने से बवाल खड़ा हो गया। इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने सोमवार को एसएफआइ के बैनर तले दोबारा पेपर चैकिंग करवाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करने वाले विद्यार्थियों ने आइटीआइ प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनके पेपरों को ढंग से चैक नहीं किया गया है। इस कारण वे फेल हो गए है।
बता दें कि तीन माह पहले आइटीआइ के करीब 550 विद्यार्थियों ने प्रथम सेमेस्टर की विभिन्न विषयों की परीक्षा दी थी। 30 नवंबर को आए रिजल्ट में उनका बेहद ही गंदा प्रदर्शन सबसे समक्ष आया है। वहीं आइटीआइ प्रबंधन भी हैरत में कि इस बार क्या वाकई छात्रों ने पेपर बेहतर नहीं दिए। सुबह ही विद्यार्थी आइटीआइ कॉलेज के बाहर एकत्रित हुए और नारेबाजी करने लगे। तत्पश्चात विद्यार्थी प्राचार्य से मिले और दोबारा पेपर चेकिंग की मांग की। एसएफआइ के सदस्य मनीत व यूपेंद्र के नेतृत्व में मिले विद्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल को प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं इसकी जांच करवाएंगे। एसएफआइ के जिला प्रधान क्रांति से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के रिजल्ट से वे भी हैरत में है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों में रिजल्ट ठीक नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। वहीं आइटीआइ के ग्रुप इंस्टेक्टर रमेश गोदारा ने भी रिजल्ट के खराब होने की पुष्टि की। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.