चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के छात्रों को अब आधार कार्ड के जरिये ही छात्रवृत्ति मिलेगी। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें तय समय के अंदर बनवाने होंगे।
उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक अंकुर गुप्ता ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिए हैं। महानिदेशक ने कहा है कि सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर हर छात्र का आधार कार्ड बनवाएं ताकि कोई बच्चा छात्रवृत्ति से वंचित न रहे। आधार के जरिए छात्रवृत्ति देने की शुरुआत अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति से की जा रही है। 2014-15 के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति पाने को छात्रों को 6 दिसंबर से पहले स्कूल प्रिंसिपल के पास आवेदन फार्म जमा कराने होंगे। इसके अलावा अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिना आधार कार्ड नंबर के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महानिदेशक अंकुर गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए तय अवधि में ही आधार नंबर के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन में त्रुटि पाए जाने पर छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी, इसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र पोस्ट मैटिक छात्रवृत्ति योजना के लिए प्रिंसीपल के पास आवेदन जमा करा सकते हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.