राजौंद : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का विवादों में रहना आम बात बन चुकी है, चाहे परीक्षा परिणाम को लेकर हो या प्रमाण पत्र वितरण को लेकर, आए दिन कोई न कोई मामला कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का सुर्खियो में आ ही जाता है। अभी कुछ दिन पूर्व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा भेजा गया प्रमाण पत्र देखकर यह मिशाल ओर ताजा हो जाती है। जब परीक्षार्थी द्वारा संस्कृत विषय का पेपर दिए जाने पर उसे संस्कृत की अपेक्षा अंग्रेजी विषय की डीएमसी डाक द्वारा प्राप्त हुई। इतना ही नहीं उक्त डीएमसी विद्यार्थी को 4 दिसंबर को प्राप्त हुई जबकि डीएमसी जारी करने की तारीख 10-12-2014 दर्ज की गई है।
संदीप पुत्र चादी राम कुराड़ गाव निवासी ने बताया कि उन्होने जुलाई 2014 में भी बीएड संस्कृत विषय का एडीशनल पेपर दिया था। तथा इस विषय की प्रेक्टिकल भी कुरुक्षेत्र में हुई थी, जब मार्क लिस्ट आई तो वह हैरान रह गया क्योकि मार्क लिस्ट पर संस्कृत विषय की बजाय इग्लिश विषय की मार्क लिस्ट प्राप्त हुई। इतना ही नही यह मार्क लिस्ट उसे 4 दिसबंर 2014 को प्राप्त हुई थी, जबकि मार्क लिस्ट जारी करने की तिथि 10 दिसंबर दर्ज की हुई है। छात्र ने बताया कि इग्लिश की डीएमसी में उसे फेल दिखाया गया है। दूसरा उसे संस्कृत विषय की डीएमसी लेने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.