कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी द्वारा कर्मचारियों के विरोध में की गई बयानबाजी से कर्मचारियों में भारी रोष है। नाराज कर्मचारी 14 दिसम्बर को सांसद के आवास का घेराव करेंगे। घेराव के सफल आयोजन को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ द्वारा आज यहां के नए बस अड्डा परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिला प्रधान श्रीचंद सैनी ने की। बैठक में सभी संगठनों के प्रधानों तथा सचिवों ने भाग लिया। बैठक का संचालन जिला सचिव अमरीक सिंह चट्ठा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा नॉन टीचिंग स्टॉफ यूनियन शिक्षा विभाग एवं हरियाणा कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष राजपाल गुंसर, बिजली बोर्ड यूनियन के राज्य महासचिव बालकुमार शर्मा, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में कल सांसद के आवास पर होने वाले प्रदर्शन की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।
हरियाणा रोडवेज के डिपो प्रधान प्रेम सिंह बेरथली तथा बिजली बोर्ड यूनियन के सर्कल सचिव कृष्णपाल ने चेतावनी दी है कि कर्मचारियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले सांसद को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा। अध्यापक संघ के बलदेव सैनी, सुखदेव शास्त्री तथा जनस्वास्थ्य विभाग से कदम कुमार व जगदीप सिंह ने कहा कि कल होने वाले प्रदर्शन में हजारों कर्मचारी जत्थे के रूप में भाग लेंगे तथा सांसद राजकुमार सैनी के खिलाफ नारेबाजी करके अपना रोष जताएंगे। बिजली बोर्ड से कुरुक्षेत्र यूनिट प्रधान बलदेव सिंह सैनी तथा नॉन टीचिंग स्टॉफ यूनियन से यशपाल पुहाल ने कहा कि सांसद को कर्मचारियों के बारे में ब्यानबाजी करने से पहले सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को इस सांसद से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वे कर्मचारी विरोधी सांसद साबित होंगे। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.