.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 14 December 2014

एम्स के लेवल की होगी नई मेडिकल यूनिवर्सिटी

** खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री कर्ण देव कांबोज बोले-पूरे उत्तर हरियाणा के लोगों को होगा फायदा 
करनाल : करनाल से 13 किलोमीटर दूर, कुटेल में बनने वाली कल्पना चावला मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों के इलाज की वह तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो नई दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में हैं। 
सरकार यूनिवर्सिटी के निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने फिलहाल सिर्फ यूनिवर्सिटी का ऐलान किया है। जल्दी ही यह बता दिया जाएगा कि यहां क्या-क्या होगा। यह दावा है इंद्री के विधायक और खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री कर्ण देव कांबोज का। उन्होंने बताया कि यह उत्तर हरियाणा में पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी होगी। इसके बन जाने के बाद इलाके की जनता को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई या दिल्ली की तरफ नहीं भागना पड़ेगा। 
कुटेल घरौंडा के भाजपा विधायक हरविंद्र कल्याण का पैतृक गांव है। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी के विस्तार के लिए यदि भविष्य में और जगह की जरूरत पड़ी तो वह भी उपलब्ध कराई जाएगी। 
88 दिन में निभाया वादा : 
विधानसभा चुनाव से पहले, 16 सितंबर को करनाल के सेक्टर-9 में हुई जनसभा में मनोहर लाल खट्टर ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज को शहर से बाहर ले जाने का ऐलान किया था। उस सभा में खट्‌टर ने कहा था कि मौजूदा मेडिकल कॉलेज काफी कम जगह पर बनाया जा रहा है लेकिन अगर वह जीते तो इसके लिए जगह की कमी नहीं रहने देंगे। शनिवार को 88 दिन बाद उन्होंने इस वादे को पूरा कर दिया। 
कुटेल में बंटे लड्डू 
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कुटेल गांव के लोगों ने पंचायत भवन में जमा होकर मुख्यमंत्री और घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार जताया। सरपंच कृष्ण कुमार और सभी पंचों ने लड्डू भी बांटे। ग्रामीण सतीश कुमार और शमशेर सिंह ने बताया कि बीते 30 वर्षों में घरौंडा में विकास के नाम पर एक ईंट नहीं लगी। अब मेडिकल विश्वविद्यालय बनने से केवल स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा। 
2012 में पंचायत ने दी थी जमीन 
कुटेल के सरपंच कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी पंचायत ने जनवरी 2012 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के सामने मेडिकल कॉलेज कुटेल गांव में बनाने का प्रस्ताव रखते हुए इसके लिए सौ एकड़ जमीन देने की घोषणा की थी। पंचायत के पास लगभग 235 एकड़ पंचायती भूमि है जिसके चारों तरफ चौड़ी सड़कें लगती है।                                         db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.