भिवानी : अगले शैक्षणिक सत्र से प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई खेलकूद के आधार पर शुरू की जाएगी। इसके लिए सीबीएसई ने नया पैट्रन तैयार कर लिया है। खेल पर आधारित नई नीति को लागू करने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सीबीएसई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड ने प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की घटती संख्या को देखते हुए कई अहम कदम उठाए हैं। इसके लिए बोर्ड ने एक समिति का गठन किया है। समिति की रिपोर्ट में कई अहम तथ्य उभरकर सामने आए हैं। बोर्ड ने अगले शैक्षणिक सत्र से प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी शामिल करने की योजना तैयार की है।
योजना के अनुसार बोर्ड का मुख्य लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की खोज करना है। साथ ही स्कूलों में खेलते-खेलते बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की नीति बनाई गई है। बोर्ड ने प्राथमिक स्कूलों के नियमों के लिए कई बदलाव किए हैं। नए सत्र से पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई खेलकूद के आधार पर निर्धारित की जाएगी। बच्चों में खेल के प्रति लगाव बढ़ाने और जज्बा पैदा करने के लिए यह बदलाव किया गया है। बोर्ड ने एक और महत्वपूर्ण बदलाव खेल को ध्यान में रखकर ही किया है। बोर्ड के स्कूलों में परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य 75 प्रतिशत उपस्थिति को नए सत्र में कम कर 60 फीसदी किया गया है, ताकि विद्यार्थी खेल में भी समय दे सकें। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.