गुड़गांव : राजकीय स्कूलों में महज रजिस्टर पर पढ़ने वाले छात्रों के नाम काटने का अभियान सोमवार से चलेगा। शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किया है। करीब एक सप्ताह तक सभी स्कूलों में महज नाम लिखाकर गायब हो जाने वाले ऐसे छात्रों के नाम काटने की जिम्मेदारी हेडमास्टर की होगी।
दरअसल, जिले के कई सरकारी स्कूलों में दाखिले के वक्त छात्र नाम लिखवा लेते हैं, लेकिन किसी दूसरे जगह जाने के बाद भी वह नाम चलता रहता है और दूसरे स्कूल में नाम लिखाने की वजह से यह संख्या गिनी जाती है। ऐसी सूरत में एक छात्र दो जगहों पर काउंट होता है। शिक्षा निदेशालय के आदेश पर दबाव में दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत में फर्जी नाम भी लिखवा लेते हैं। इन्हीं सब को देखते हुए निदेशालय ने अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। पिछले एक महीने में जिले के चारों ब्लॉकों में करीब एक हजार छात्रों को दाखिला रद्द कर दिया गया है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.