कैथल : राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा नव उदारीकरण की नीतियों को तेजी से लागू करने, श्रम सुधारों के नाम पर कर्मचारियों के अधिकारों में कटौती करने व आंदोलनों को असफल बनाने के लिए साम्प्रदायिक, जातिवाद के आधार पर संगठनों की एकता को तोड़ने की कोशिश के विरोध मे सर्व कर्मचारी संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन में आवाज उठायी गयी। जिला प्रधान नरेश कुमार की अध्यक्षता में पटवार भवन में आयोजित इस सम्मेलन में संघ से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों के सैकड़ो कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
संघ के जिला सचिव जरनैल सिंह व प्रेस प्रवक्ता सतबीर गोयत ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता के तौर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रेस प्रवक्ता एवं हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान वजीर सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने की बजाय कर्मचारियों को मिली हुई सुविधाओं को छीन रही है। खट्टर सरकार पिछली सरकार द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के नाम पर कर्मचारियों को मिली हुई सुविधाओं को छीनना चाहती है। कर्मचारी इसे मूकदर्शक बनकर देखते नहीं रहेंगे। सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन करने के बाद 16 दिसंबर को रोहतक में होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आगे के आंदोलन की योजना बनाई जाएगी। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.