अम्बाला सिटी : सीएम विंडो में शिकायत के आते ही शुरू हुई कार्रवाई। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ डिप्टी सीनियर एजुकेशन अधिकारी के साथ। दरअसल उक्त अधिकारी ने स्कूल में जेबीटी अध्यापक इंद्रपाल द्वारा गांव बड़ी में की गई मारपीट की शिकायत 2013 में पुलिस में दी थी, लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी तो पुलिस ने कुछ किया और ही अन्य अधिकारियों ने। तंग आकर उसने इसकी शिकायत सीएम विंडो में दी, जिस पर 9 फरवरी काे कार्रवाई अमल में लगाई गई। डीएसपी सुरेंद्र पाल ने जेबीटी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे से कोई भी अधिकारी किस मामले को दबाने की कोशिश करे और जनता के साथ मिलकर उन्हें उनका सहयोग लेकर अपराध को समाप्त करें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.