चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार शीघ्र ही 47 हजार कर्मियों की भर्ती करेगी। इस मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनाने के साथ-साथ पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के गलत फैसलों के कारण भर्तियों में की गई गड़बड़ी की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पटवारियों को नियुक्ति दे दी गई है और जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति की जांच चल रही है, जांच में सही पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के साथ पूरा न्याय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कर्मचारियों को तरक्की के अवसर दिए गए हैं।
हरियाणा सरकार कर्मचारियों के हितों को प्रभावित नही होने देगी और उन्हें सभी उचित हक दिलवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा घोटाले की गहनता से जांच चल रही है। इस घोटाले में नामित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करके जांच की जा रही है और जांच में जो भी कोई अन्य अधिकारी और कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नही जाएगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.