करनाल : प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसके साथ ही शिक्षा नियमावली के 134-ए नियम को सख्ताई से लागू करने की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है। इसके तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत गरीब व अनुसूचित जाति के बच्चों को दाखिला दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए। वह डीपीएस स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे और कुछ देर के लिए विश्रम गृह में रुके। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में पर्याप्त मात्र में शिक्षकों की भर्त्ती की जाएगी। प्रदेश के किसी भी विद्यालय में शिक्षकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले नए शिक्षा सत्र में प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में शिक्षा अधिकार अधिनियम-134 के तहत गरीब व अनुसूचित जाति के बच्चों को 25 प्रतिशत दाखिला दिलवाया जाएगा। ताकि गरीबों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.